मणिपुर में हिंसा के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है। विधानसभा में पास किए गए इनरलाइन परमिट बिल के विरोध में राज्य के चंद्रचूड़ानगर ज़िले में हिंसा जारी है। हिंसा को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।राज्य के गृहसचिव के मुताबिक, दंगाइयों को काबू में करने के लिए पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स की मौत जलने से हुई है, वहीं पांच लोग घायल भी हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आपको बता दें कि सोमवार को गुस्साई भीड़ ने हिंसा के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच विधायकों के घरों को आग लगा दी थी।
दरअसल चंद्रचूड़ा नगर ज़िले में बड़ी संख्या में कूकी जनजाति के लोग रहते हैं।सरकार की ओर से कल पास किए गए बिल में 1951 से पहले राज्य में बसे लोगों को ही एक तरह से मूल निवासी माना है और कूकी जनजाति के लोग 1951 के बाद राज्य में बसे हैं, जिसके चलते वो इस बिल का विरोध कर रहे हैं।इसी विरोध को लेकर मणिपुर में हिंसा हो रही है।