ठाणे में भवन ढहने से 6 की मौत,कई जख्मी

July 29, 2015 | 12:21 PM | 1 Views
3_storey_building_collapses_in_thane_niharonline

मुंबई के पास ठाणे के ठाकुर्ली इलाके में कल रात करीब 11 बजे तीन मंजिले भवन-मातृृछाया के ढह जाने से छह लोगों की मौत हो गई।दो दर्जन से अधिक लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं।NDRF की टीम और स्थानीय लोग राहत और बचाव के काम में लगे हैं।बचाव दल ने एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दमकल और एनडीआरएफ की टीमें बचाव व राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।बिल्डिंग में छह-सात परिवार रहते थे।यह बिल्डिंग 50 साल होने की वजह से जर्जर हो गई थी।पुलिस के अनुसार भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। बारिश के कारण ही बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है।इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपदा-राहत में दमकल की चार गाड़ियां लगी हुई हैं।क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण करीब रात 11 बजे मातृछाया नामक इमारत ढह गई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय