जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ः4 आतंकी ढेर,1 जवान शहीद

September 03, 2015 | 12:17 PM | 3 Views
4_terrorist_killed_in_jammu_kashmir_niharonline

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रात भर चली मुठभेड़ में चार आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया।इस मुठभेड़ में एक सैनिक के शहीद होने की खबर है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में 9 पैरा में शामिल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया । यह अभियान आज सुबह  पूरा हुआ।उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है।

पिछले 24 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ यह सुरक्षा बलों की दूसरी सफलता है।आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं। इन आतंकियों छुपे होने की खबर पुलिस को मिल गई थी जिसके बाद ये मुठभेड शुरू हुई। आपकोबता दें कि पिछले दो महीने में दो आतंकी पकड़े जा चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों को पाक अपना नवासी मानने से इनकार कर रहा है। आपको बता दें कि नावेद और सज्जाद नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय