उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रात भर चली मुठभेड़ में चार आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया।इस मुठभेड़ में एक सैनिक के शहीद होने की खबर है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में 9 पैरा में शामिल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया । यह अभियान आज सुबह पूरा हुआ।उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है।
पिछले 24 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ यह सुरक्षा बलों की दूसरी सफलता है।आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं। इन आतंकियों छुपे होने की खबर पुलिस को मिल गई थी जिसके बाद ये मुठभेड शुरू हुई। आपकोबता दें कि पिछले दो महीने में दो आतंकी पकड़े जा चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों को पाक अपना नवासी मानने से इनकार कर रहा है। आपको बता दें कि नावेद और सज्जाद नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था।