पाक अधिकृत कश्मीरी ने जताई भारत में शामिल होने की चाहत

September 02, 2015 | 04:58 PM | 1 Views
people_want_join_india_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं। देश ही नहीं दुनियां में भी उनके प्रशंसकों  की कमी नहीं है। लेकिन हैरत की बात यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर में मोदी का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग मोदी के फैन हैं। यहां 99 फीसदी लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं।यह दावा किया है अंजुमन मिनहास एरसूल के चेयरमैन मौलाना अथर देहलवी का। देहलवी अपना पांच दिन का कश्मीर दौरा पूरा कर दिल्ली लौटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के  मुताबिक दहलवी का कहना है कि मोदी के पीएम बनने के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। और उनके शासन की गूंज पाक अधिकृत कश्मीर में भी सुनाई देने लगी है।वहां के लोग भी अब आजाद होना चाहते हैं और 99 फीसदी लोगों की सोच है कि वो भारत में शामिल हों। इसकी वजह है मोदी की नीतियां जिन्हें वहां के लोगों ने खूब पंसद किया है।भारत के मोदी सरकार के सुशासन की गूंज पाकिस्तान के सियासी गलियारों में भी गूंजती है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग मोदी सरकार के मुरीद है और वह भारत में शामिल होने को इच्छुक है। मौलाना सैयद अथर देहलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ की है। देहलवी ने कहा कि पीओके के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के नेतृत्‍व से काफी खुश हैं। मोदी पर भरोसे का आलम यह है कि पीओके में रहने वाले 99 फीसदी लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय