जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद

September 02, 2015 | 02:40 PM | 4 Views
encounter_army_militants_in_Jammu_Kashmir_niharonline

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़़ फिलहाल जारी है। इसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है। एनकाउंटर रफियाबाद के लडूरा इलाके में चल रहा है। जहां मुडभेड़ चल रही है उस इलाके को खाली करा दिया गया है। पुलिस के एक अफसर ने बताया कि आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद आर्मी के राजस्थान राइफल्स और रफियाबाद की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है। इलाके को खाली करा लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी रिहायशी इलाके में छुपे हैं।छुपे आतंकियों में से एक पर 10 लाख रूपये का ईनाम बताया जा रहा है। जवान आतंकियों की सघन तलाश कर रहे अभी तक कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं जा सका है।आपको बता दें कि ये वहीं जगह है जहां से आतंकी सज्जाद को पकड़ा गया था। जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी जिंदा पकड़े जा चुके हैं। लेकिन, पाकिस्तान उन्हें अपना निवासी नहीं मान रहा है, जबकि पकड़े गए आतंकियों का कहना है कि वह पाकिस्तान के ही हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय