इंदौर में टूरिस्ट स्पॉट कजलीगढ़ में 45 लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।यह खुलासा प्रेमी युगल को टारगेट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद हुआ है।उसने कबूला है कि उसके गिरोह के सदस्यों ने पिछले 2 साल में 45 लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया।अब तक किसी भी पीडि़त प्रेमी युगल ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई।टूरिस्ट स्पॉट कजलीगढ़ इंदौर से 16 किलोमीटर दूर है।प्रेमी युगल यहां एकांत की तलाश में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।ऐसे ही प्रेमी युगल को टारगेट कर उनसे हथियारों की दम पर लूट और ज्यादती की जाती थी। गिरोह के सरगना श्रीराम ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर सुनसान इलाके में प्रेमी युगल नजर आते है तो उन्हें गिरोह के सदस्य घेर लेते थे। प्रेमी को बंधक बना लिया जाता था और प्रेमिका के साथ ज्यादती की जाती थी।सरगना श्रीराम ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पिछले दो साल में उनके गिरोह के सदस्य 45 लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुके है।18 वारदातों में वह खुद भी शामिल रहा था।30 वर्षीय श्रीराम नशे का आदी है।वह दिनभर नशा करता रहता है।नशे की जरूरत पूरा करने के लिए पैसे की कमी पड़ने लगी तो पहले लूटपाट शुरू की और फिर प्रेमी युगल को टारगेट कर लूट के साथ ज्यादती की वारदातों को अंजाम दिया।लड़कियों के साथ सामूहिक ज्यादती के दौरान गिरोह के सदस्य उसकी वीडियो क्लिपिंग भी तैयार कर लेते थे।अमूमन प्रेमी-प्रेमिका परिजनों की नजरों से बचने के लिए यहां आते है, ऐसे में लूट या रेप की शिकायत करने के लिए वह पुलिस के पास पहुंचते ही नहीं थे।साथ ही बदनामी के डर से भी पुलिस को शिकायत नहीं की जाती थी।