झारखंड:नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक,35 लोगों को बनाया बंधक

June 24, 2015 | 11:27 AM | 1 Views
palamu_express_derails_in_jharkhand_niharonline

नक्सली बंद के दौरान मंगलवार की रात को माओवादियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया।इससे बरकाकाना से पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।ट्रेन का इंजन और तीन बोगियां पटरी से उतर गए।हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।किसी को चोट नहीं आई है।घटनास्थल पर राहत के लिए पहुंचे 35 लोगों को नक्सलियों ने बंधक बना लिया है।घटना लातेहार के छिपादोहर और बरवाडीह के बीच बैरा गांव के पास घटी।हादसे की सूचना मिलने के बाद बरवाडीह स्टेशन से आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।इधर घटना की जानकारी मिलते ही बरकाकाना और बरवाडीह स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।यात्रियों के परिजनों ने स्टेशन पहुंचकर जानकारी ली।बताया जा रहा है कि ट्रेन चालक शिव कुमार, सह चालक जीडी प्रसाद, गार्ड विनोद प्रसाद की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।ट्रेन जैसे ही बैरा गांव के पास पहुंची, जोरदार धमाका हुआ।इसके बाद ड्राइवर ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन रोक दी।विस्फोट की सूचना मिलते ही रांची-दिल्ली गरीबरथ को लातेहार और टाटा-हटिया जम्मूतवी एक्सप्रेस को टोरी स्टेशन पर रोक दिया गया।बाद में रांची-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस को बरकाकाना, मूरी, बोकारो और गया होकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया।जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है।जबकि बनारस से संबलपुर जाने वाली ट्रेन फंसी हुई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय