झारखंड में डायन बताकर 5 महिलाओं की हत्या

August 08, 2015 | 04:10 PM | 2 Views
5_women_killed_in_jharkhand_niharonline

झारखंड के रांची जिले के मांडर इलाके में पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी है।जानकारी के अनुसार इनकी हत्या डायन बताकर की गयी है। घटना मांडर के कनीजिया गांव की है।पांचों महिलाओं के शव को बोरे में बंद करके गांव के बाहर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था।घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो वे आक्रोशित हो गये और शव को अपने कब्जे में कर लिया।ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि अबतक इस मामले में 50 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुसिल बल तैनात कर दिये गये हैं।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार लकड़ा ने कहा कि आधी रात को महिलाओं की हत्या करने के लिए ग्रामीणों ने लाठियों और धारदार हथियारों का प्रयोग किया।उन्हें महिलाओं के जादू टोना करने का संदेह था इसलिए इन महिलाओं की हत्या की गई  । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने घटना की कड़ी निंदा की है।दास ने एक बयान में कहा कि ज्ञान के इस युग में ऐसी घटना दुखद है। समाज को इस पर विचार करना चाहिए।जिन महिलाओं की हत्या हुई है उनमें से एक की बेटी ने बताया कि कल रात 11 बजे मेरी मां की हत्या हुई है।उन्हें लोगों ने तलवार और लाठी से पीटकर मारा।उनके कपड़े फाड़ दिये।मारी गयी महिला की बेटी ने बताया कि उनके इलाके में बच्चे कई बीमारियों से मर गये जिनके लिए मेरी मां को जिम्मेदार बताया गया और उनकी हत्या कर दी गयी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय