मुंबई पर 26 11 के हमले के बाद आज गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया।माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियों ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए।इस आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी डिक्टिव बलजीत सिंह शहीद हो गए।बलजीत सिंह के सिर में गोली लगी थी। हमले में दो आतंकियों सहित 14 लोग मारे गए हैं।बताया गया है कि आतंकियों की टीम में एक महिला आतंकी भी शामिल है।आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद ऐसा पहली बार है जब भारत में किसी आतंकी हमले में कोई महिला आत्मघाती हमलावर शामिल है।उनके रास्ते में जो भी आया उसे गोली मार दी।इससे पहले उन्होंने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए।आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है।करीब तीन घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में अब तक 8 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है।इनमें दो आतंकी भी शामिल है। पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।इस बीच दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच जिंदा बम मिले हैं।यहां पटरियों पर विस्फोट कर आतंक फैलाने की साजिश थी।हमले की गंभीरता को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गय है वहीं एनएसजी कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर दिल्ली में गृहमंत्रालय ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें एनआईए, आईबी, रॉ और एनएसए के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की।केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि मुठभेड़ जारी है और उनकी जानकारी के मुताबिक थाने में कोई बंधक नहीं है।