ओडिशा के एक स्कूल की कारनामा इस तरह है,जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। यहां के एक स्कूल ने पिछले शुक्रवार के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में एक दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी। ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य कमलकांत दास को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के निधन की जानकारी मिली, तब उन्होंने इस जानकारी की जांच किए बिना ही फौरन अटल बिहार वाजपेयी की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया और स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी। अटल जी कुछ वर्षों से बीमार हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम नजर आते हैं, इससे पहले भी उनके निधन के समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।वाजपेयीजी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जीवित हैं। इस विषय सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर के पास इसकी शिकायत की। जिला कलेक्टर ने बताया कि स्कूल प्राचार्य दास को निलंबित कर दिया गया है और जरूरत हुई तो उसके खिलाफ अपराधिक मामला भी चलाया जाएगा।