क्या... एटीएम से दूध भी मिलेंगे?

April 01, 2015 | 01:28 PM | 249 Views
ATM_Machine_in_Milk_niharonline

वाह भई वाह... अब तक तो एटीएम से पैसे निकालने और पैसे डिपोसिट करने का समाचार ही सुनने में आयी, लेकिन एक अजब गजब वार्ता हो रही है कि अब एटीएम से (एनी टाइम मिल्क) दूध मिलने के समाचार है, क्योंकि उदयपुर के लोगों को दूध भी एटीएम से मिल सकेगा। राजस्थान कॉर्पोरेटिव डेयरी फैडरेशन राजस्थान का पहला मिल्क एटीएम पांच अप्रैल से उदयपुर में शुरू करेगा। इससे उपभोक्ताओं को किसी भी समय दूध मिल सकेगा और यह बिल्कुल उसी तरह काम कोगा, जैसे एटीएम काम करता है। इस एनी टाइम मिल्क मशीन एक बार में 180 लीटर दूध स्टोर किया जाएगा। मशीन में एक कूलिंग यूनिट रहेगी, जिससे दूध हमेशा ताजा रहेगा। उपभोक्ता अपनी जरुरत के हिसाब से पैसा मशीन में डालेगा और आधा लीटर की थैलियों के रूप में दूध उसे मिल जाएगा। यह मशीन दस और बीस के नोट तथा सिक्के पहचान सकती है। पैसा बाकी बचता है तो मशीन उसे वापस भी देगी। खपत के हिसाब से इसमें दूध की थैलियां रखी जाएंगी, ताकि हमेशा दूध मिल सके। अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं ने पसंद किया तो इस पर छाछ, लस्सी व अन्य डेयरी उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह की पहली एटीएम मशीन अमूल डेयरी ने आणंद में स्थापित की थी और इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय