आसाराम के और दो शिश्य गिरफ्तार

September 21, 2015 | 05:54 PM | 1 Views
asram_bapu_sad_niharonline

स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम बापू...इन दिनों में श्री क्रिष्ण जन्म स्थान में है यह बात सबको मालूम ही है। अहमदाबाद के क्राइम ब्रांच की टीम ने आसाराम के पूर्व अनुयायी राजू चंडोक पर हत्या करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।चंडोक के दो चचरे भाइयों की रहस्यमय स्थिति में मौत होने के बाद पीड़ित चंडोक आसाराम के खिलाफ हो गया था।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि हमने वर्ष 2009 में शहर के गाँव में आसाराम के पूर्व अनुयायी राजू चंडोक पर गोलियां चलाने के मामले में दो अपराधियों को गिगरफ्तार किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय