बैंकों में इस बार एक साथ रिकॉर्ड छुट्टियां हैं. 28 मार्च को रामनवमी, 29 मार्च रविवार, 31 मार्च सालाना बंदी, 1 अप्रैल सालाना बंदी, 2 अप्रैल महावीर जयंती, 3 अप्रैल गुड फ्राइडे, 4 अप्रैल को आधा दिन, 5 अप्रैल को रविवार. इसका मतलब हुआ कि इस दौरान महज डेढ़ दिन काम के होंगे और उसमें इतनी भीड़ होगी कि लोगों को बेहद परेशानी होगी। यदि आपको अपने बैंक में कोई लेन-देन करना हो, या आपको अप्रैल माह में पहली या दूसरी तारीख को ही सैलरी लेनी हो तो आपको अपने बैंकों से जुड़े हुए काम हैं तो आपको अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना होगा, ऐसी स्थिती में बहुत लोगों को परेशानी होगी और चेक क्लियरेंस पर असर पड़ने की संभावना है। बैंकों में इतनी छुट्टी होने के कारण उपभोक्ता नकदी आहरण के लिए एटीएम मशीन पर ही निर्भर रहेंगे। इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि कई मशीनों में से पैसे समाप्त हो सकते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार देशभर की बैंकों में 28 मार्च से 5 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल घोषित की जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में 6 दिनों तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। इस दौरान कर्मचारी अपनी वेतन संबंधि और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।अंतिम सप्ताह से पूर्व बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम पूरे कर लें यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अपके कैश ट्रांजेक्शन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट आदि का अंतरण काफी लंबे समय तक अटक सकता है।