ससुर और बहू के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना में एक शख्स अपने बहू को झूटे बाते कह कर शादी होकर कुछ महीनों से ही बहू से शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन ससुर के बातों में आयी वह महिला भी उनके सामने झुक गई, पर जब उसको अहसास हुआ कि यह ससूर का प्लान है, तब वह अपने मायके जाकर पूरी कहानी बता दी। असल कहानी यह है कि मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक महिला का विवाह 2013 में हुआ था। कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में दरार रहने लगी। इसकी जानकारी सास-ससुर को भी थी। 2013 में ही दीवाली के तीसरे दिन सास जब मायके गई थी और महिला का पति काम पर गया था, तब उसके ससुर ने बुलाकर कहा तुम दोनों के रिश्ते सुधारने के लिए हमें अनुष्ठान करना होगा।बहू इसके लिए तैयार हो गई।ससुर ने कहा-अगर तुम मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओगी तो तुम्हारा पति भी तुम्हारे साथ ठीक से रहेगा, इसके बाद आरोपी उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा।बहू ने यह बात किसी को नहीं बताई। दोनों के बीच में संबंध सामान्य नहीं हुए तो वह अपने घर गुना चली गई।वहां परिजन को पूरी बात बताई, इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।