बाढ़ में फंसे बीएसएफ के 28 जवानों को सुरक्षित निकाला

July 11, 2015 | 01:22 PM | 2 Views
JK_BSF_troops_stranded_in_flood_niharonline

जम्मू कश्मीर में तेज बारिश से बाढ़ के हालत बन गए है।जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बाढ़ में फंसे बीएसएफ के 28 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया।एयर फोर्स के जवानों ने उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला।उधर, तेज बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा फिर से स्थगित कर दी गई।अमरनाथ के रास्ते पर कई जगह लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक जाम हो गया है। करीब 2000 यात्रियों को गुफा के पास बने बेस कैंप में रोका गया है।बारिश का दौर उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, नार्थ-ईस्ट, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और साउथ इंडिया में जारी रहा।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।पंजाब के पंचकुला और बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।कोलकाता में गत 24 घंटे में 144 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय