बैंकों में होने वाली हड़ताल से राहत

January 20, 2015 | 01:24 PM | 33 Views

बैंकों के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। वेतनमान को लेकर सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों की होने वाली चार दिनों की प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल टल गई है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) के महासचिव एसएस सिसौदिया ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सकारात्मक रुख दिखाया है और 3 फरवरी तक बातचीत के लिए आमंत्रित करने का संकेत दिया है। जिसके बाद बैंकों ने हड़ताल को वापस ले लिया। बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संयुक्त फोरम (यूएफबीयू) ने 21 से 24 जनवरी 2015 तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। उल्लेखनीय है कि वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंक कर्मी आंदोलित हैं। नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि वेतन वृद्धि पर बातचीत जारी रखने के लिये बैंक प्रबंधन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अनुरोध पर बैंक हड़ताल टाले जाने का निर्णय किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय