आधार कार्ड में किसी भी तरह की गलती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं और घर या परिचित के यहां इंटरनेट सुविधा है तो आईटी सेंटरों पर भी जाना जरूरी नहीं। आधार में नाम, पता, लिंक, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख आदि जैसी गलतियां आप स्वयं दुरुस्त कर सकते हैं। आधार कार्ड में कोई जानकारी अधूरी या गलत होने पर आपके लिए परेशानी हो सकती है। जल्दी ही बैंक खाता खुलवाने से लेकर रसोई गैस कनेक्शन व पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ेगी। यही मूल निवास को पुख्ता करेगा और देश में पहचान का आधार बनेगा। नौकरी में व एडमिशन के लिए भी जरूरी हो सकेगा। ऐसे में कार्ड में छोटी सी गलती बड़ी परेशानी की वजह बन जाएगी। आधार कार्ड मुंबई से बनते हैं। आने में समय भी लग सकता है। यदि कार्ड नहीं मिले तो मोबाइल पर प्राप्त यूआरएन नंबर संभालकर रखें। कार्ड के अपडेट होने की जानकारी इन यूआरएन नंबर से ली जा सकेगी।