बिहार में भूकंप से घायलों के सिर पर चिपकाया ‘भूकंप‘ लिखा स्टीकर

April 29, 2015 | 01:05 PM | 164 Views
Bhukamp_stickers_on_bihar_earthquake_injured_persons_niharonline

शनिवार को आए भूकंप से भारत में भी कुछ लोग घायल हुए। नेपाल से सटे होने के कारण सीतामढ़ी, दरभंगा इलाकों में काफी क्षति पहुंची। भूकंप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। तो वहीं दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भूकंप से घायलों की पहचान के लिए एक अलग तरीका अपनाया गया है। भूकंप के कारण घायल हुए लोगों के सिर पर ‘भूकंप‘ लिखा हुआ स्टीकर चिपकाया गया है। बाद में मीडिया में खबर आने पर स्टीकार को हटा लिया गया है। इस मामले को लेकर डीएमसीएच के अधीक्षक शंकर झा ने खेद जताते हुए कहा कि स्टीकार को हटा लिया जाएगा।वहीं दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री बैधनाथ साहनी ने इस बारे में कहा कि उन्होने इस बारे में डीएमसीएच के अधीक्षक से पूछा और उन्हें ‘भूकंप‘ लिखे स्टीकरों को तुरंत हटाने के लिए कहा साथ ही इस संबंध में आदेश देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बीते शनिवार को आए भूकंप में घायल हुए 15 लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जिसमें से 6 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय