सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शनिवार को लिकर कारोबारी विजय माल्या के पांच रेजिडेंशियल और ऑफिस कॉम्प्लेक्सों पर छापेमारी की। एजेंसी ने यह कार्रवाई बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर एयलाइंस द्वारा आईडीबीआई से लिए गए 950 करोड़ रुपए के लोन डिफॉल्ट मामले में की है। कंपनी को यह लोन एयरलाइन्स की नेगेटिव क्रेडिट रेटिंग और नेटवर्थ के बावजूद दिया गया था। बताया जा रहा है कि जल्द ही विजय माल्या से भी पूछताछ हो सकती है।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि माल्या के मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और अन्य जगहों पर मौजूद ठिकानों पर रेड डाली। उन्होंने कहा कि एजेंसी बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के डायरेक्टर माल्या, सीएफओ ए. रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।
आरोप है कि क्रेडिट लिमिट से जुड़े नियमों को तोड़कर लोन को मंजूरी दी गई थी। सीबीआई पहले आरोप लगा चुकी है कि कंपनी के पहले से कई लोन मुश्किल में फंसे हुए थे। ऐसे में, यह लोन देने का कोई मतलब नहीं था। सीबीआई के एक सीनियर अफसर ने कहा, "यह बैंक द्वारा कंपनी को दिया गया पहला लोन था। बैंक को कंसोर्टियम के बाहर लोन देने की जरूरत नहीं थी, जब पहले से ही कई लोन मुश्किल में फंसे हुए थे।