रिश्तों के मकड़जाल में फंसा शीना बोरा मर्डर केस के मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को लेकर फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पिछले दिनों जेल से अचानक जेजे अस्पताल पहुंची इंद्राणी के यूरिन टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंद्राणी मुखर्जी ने जेल में कोकीन, अफीम और एम्फेटामिंस जैसे नशीली पदार्थो का सेवन किया था।
इंद्राणी ने इस बात से अपने बयान में इंकार किया था, जेजे अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार टॉक्सीन स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान एम्फेटामिंस, बेंजोडियापिंस, कोकीन, मेथाडोन, अफीम, फेंसिक्लाडाइन और टेट्रा हाइड्रो केनाबिन के अंश मिले हैं क्योंकि उसने जेल में जो भी दवाई ली थी वो एंटी एंग्जाइटी दवा बेंजोडियापिंस थी।
इसके बारे में सहीं जांच के लिए मेडिकल शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने एक कमेटी भी बिठायी है। हालांकि इंद्राणी ने इससे पहले बयान दिया था कि उसने जेल में सुसाईड करने की कोशिश नहीं की थी। इस मामले में महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.पी. बख्शी ने इंद्राणी की जांच रिपोर्ट के बारे में बताया कि यह केवल प्राथमिक नतीजे हैं हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।