देश में बढ़ रहे साइबर पोर्न क्राइम की वारदात के बाद अब सीबीआई इस क्राइम से निपटने का प्लान कर रही है। सीबीआई इस मुद्दे को लेकर गंभीर होती नजर आ रही है। दरअसल साइबर पॉर्न को लेकर बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब देते हुए कहा है कि सेक्स से संबंधित सभी ऑनलाइन सेक्स क्राइम के मुकदमों की वो जांच करना चाहती है।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किए एक हलफनामे में अपनी ये मंशा जाहिर की है।इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम-कोर्ट को अपनी जानकारी में बताया था कि मर्दो में हवस के कारण देश में हिंसक साइबर पोर्न तेजी से बढ़ रहा है।
आज की मौजूदा व्यवस्था में इन हिंसात्मक पोर्न को पूरी तरीके से रोक पाना काफी कठिन है।सीबीआई ने कहा की सूचना तकनीक के क्षेत्र में आए बदलाव और तेजी ने बलात्कार व गैंगरेप की घटनाओं को एक नया रूप दे दिया है।
सीबीआई ने दोहराया है की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स व सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साथ एक सीबीआई अधिकारी तैनात हो।