सिर्फ 2 मिनट्स में तैयार होने वाली मैगी के बैन होने के बाद अब लोगों के लिए खुश खबरी है कि रामदेव बाबा का पतंजलि नूडल्स आपके घर आ रहा है। बाबा रामदेव मैगी की जगह आटा नूडल्स बाजार में लेकर आ रहा हैं। इनका दावा है कि यह नूडल्स नुकसान दायक नहीं है।
बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद और फ्यूचर ग्रुप ने हाथ मिलाया है। अब पतंजलि के प्रोडक्स बिग बाजार में प्राप्त होगी। फ्यूचर ग्रुप की 20 महीने में पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्टस् बेचकर एक हजार करोर रुपए काकारोबार करने की प्लानिंग है।
रामदेव ने फ्यूचर ग्रुप से करार कर लिया है. रामदेव बाबा ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि 15 अक्टूबर से पतंजलि के नूडल्स बाजार में मिलने लगेंगे। ये नूडल्स आटे के होंगे। रामदेव ने कहा कि ये नूडल्स इस महीने के अंत तक देशभर में उपलब्ध होंगे।
रामदेव ने करार का ऐलान करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमने वित्त वर्ष 2015-16 में पाँच हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष दो हजार करोड़ रुपए था।
योग गुरु ने कहां कि उन्हें पतंजलि के लिए स्वदेशी रिटेल चेन की तलाश थी और फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार के जरिए वे स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाएंगे। बिग बाजार पूरी तरह स्वदेशी चेन है। बाबा ने किशोर बियानी को रिटेल का शहंशाह बताया और कहा कि भारत में पाँच वर्षों के बाद पतंजलि स्वदशी रिटेल ब्रांड में सबसे बड़ा नाम होगा।
किशोर बियाणी ने कहा कि हम चाहते हैं इंडियन प्रोडक्ट्स को घर-घर तक पहुंचाया जाए। 240 स्टोर्स में हमारे यहां एक वर्ष में 65 करोऱ लोग शॉपिंग करते हैं।