दिल्ली सीएण खांसी से परेशान

March 05, 2015 | 12:05 PM | 49 Views
CM_kejriwal_sick_niharonline

बहुत दिनों से खांसी परेशान दिल्ली सीएम केजरीवाल कुछ ही देर में बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं। वहां उनके इलाज की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनका इलाज डॉक्टर बबीना नंद कुमार करेंगी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले यहां आ जाएं, फिर उनकी खांसी के इलाज के लिए जो उपचार किया जाएगा वो उन्हें आगे भी जारी रखना होगा।केजरीवाल की डॉक्टर ने बताया कि खांसी से निजात दिलाने ए पहले उन्हें टॉक्सिफिकेशन ( विषहरण) देने की जरूरत पड़ सकती है। उनकी खांसी को छुड़ाने के लिए जो भी वो यहां करेंगे, वो सारी चीजें उन्हें आगे भी करनी होगी। वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह यूपी के कौशांबी स्थित अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकले थे, जहां से उन्होंने बेंगलुरु के लिए फ्लाइट ली। बता दें कि वे अपने शुगर के इलाज के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। वहां प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से उनका इलाज किया जाएगा। वे वहां जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट में दस दिनों तक ठहरेंगे। इस दौरान दिल्ली सरकार का पूरा कामकाज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देखेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय