नकली नोट छापने में महानगरी

March 04, 2015 | 05:12 PM | 84 Views
fake_notes_in_kolkata_niharonline

तीन महीने पहले पैसेंजर के साथ एक हादसा हुआ है, कुछ समान खरीदने के बाद इनको एक स्टेशन पर नहीं बल्की तीन स्टेशनों पर भी नकली नोट ही मिली है, इससे पता चलता है कि नकली नोटों का कारोबार भारत में तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अब जो बड़ा खुलासा हुआ है, वो चौंकाने वाला है। कोलकाता व आसपास के जिलों में भारत के ही नहीं, बल्कि जिम्बाब्वे और तुर्की जैसे देशों के नकली नोट छापे जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक रैकेट पकड़ा है, जिसमें यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने एसटीएफ के संग मिलकर माण‍िकटला और डोमजुर में रेड डाली। इस दौरान भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े गये। इनकी कुल कीमत 10 करोड़ से ऊपर की बतायी जा रही है। खास बात यह है कि इनमें ज्यादातर नोट जिम्बाब्वे और तुर्की के नकली नोट हैं। कोलकाता से पकड़े गये चंद्रशेखर जायसवाल ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसका नाकली नोटो का जाल कोलकाता के आस-पास के छोटे शहरों में फैला हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय