यह परीक्षा किसके लिये है...विद्यार्थि या...

March 19, 2015 | 04:11 PM | 70 Views
Cheating_in_Bihar_Board_Exam_niharonline

बिहार में शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड हो रहा है।बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही है और इसमें कई जगह जमकर नकल हो रही है।हाजीपुर और वैशाली के एक परीक्षा केन्द्र पर छात्र छात्राओं के परिवार वाले परीक्षा केंद्र की दीवार पर चढ़कर नकल करवा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दूसरे दिन राज्यभर में डंके की चोट पर नकल की गई। परीक्षा सेंटरों पर मेले जैसा नजारा था, जहां लोग अपनों तक चिट पहुंचाने के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया था। दूसरी और तीसरी मंजिल पर परीक्षा दे रहे छात्रों तक पर्चा पहुंचाने के लिए लोग जान-जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे थे। हाजीपुर के जीए इंटर स्कूल में दूसरी मंजिल पर लड़कियां परीक्षा दे रहीं थी। उनतक चिट पहुंचाने के लिए लड़कों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। वे खिड़की से लटक कर चढ़ रहे थे, इस दौरान छोटी-सी चूक भी हादसे का कारण बन सकती थी। मैट्रिक की दो दिनों की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक हजार से अधिक परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। बुधवार को गणित की परीक्षा थी और देर शाम तक 450 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में पकड़ा गया था। वहीं, पहले दिन 550 परीक्षार्थी पकड़े गये थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय