अब गायों को भी जरूरी हो रही है आधार नंबर

March 18, 2015 | 05:39 PM | 88 Views
Cows_Now_Receve_Aadhar_Niharonline

हरियाणा की खट्टर सरकार ने गौ संरक्षण और गौ संवर्धन कानून पास कराने के बाद अब नया कदम उठाया है। राज्य में गायों की पहचान के लिए 'आधार' जारी किया जाएगा। सरकार अब गायों के लिए आधार की तर्ज पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन (यूआईडी) नंबर जारी करने की तैयारी में हैं। सरकार के इस फैसले उद्देश्य यह है कि गायों को स्पेशल पहचान दिलाना है। इस फैसले के बाद यूआईडी की तर्ज पर गायों की देसी नस्ल को विशेष पहचान टैग लगाया जाएगा। इस टैग में आधार नंबर की तरह ही 12 अकों का यूनिक नंबर होगा जो कि गाय के गले में लटका होगा। गायों के लिए जारी होने वाले आधार नंबर के लिए स्पेशल टैग तैयार किए जाएंगे। इस टैग में गाय की तस्वीर, नस्ल, रंग और शारीरिक बनावट के साथ ही उम्र की जानकारी होगी। हरियाणा सरकार इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय डेयरी कार्यक्रम के तहत शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार का इस कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य गायों को खास सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ देना है। ताकि कोई गंभीर बीमारी फैलने की स्थिति में भी उस पर आसानी से काबू पाया जा सके।सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत अगले महीने से हरियाणा के कुछ ब्लॉक में ट्रायल के तौर पर होगा। सरकार का कहना है कि इससे गायों में किसी खतरनाक बीमारी फैलने की स्थिति से भी निपटने में मदद मिलेगी। हरियाणा पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने बताया कि इस योजना का मकसद गायों को उनकी पहचान देना और गायों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नजर रखना तथा सुविधा मुहैया करवाना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय