पाकिस्तान में हीं है दाऊद,सामने आए सबूत

August 22, 2015 | 01:16 PM | 1 Views
Dawood_niharonline

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पता चल चुका है। पाकिस्तान सरकार के बार-बार इनकार करने के बावजूद भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में ही रहता है।दाऊद के पड़ोसी देश में मौजूद होने के पुख्ता सबूत भी मिले है और उसकी ताजा तस्वीर भी सामने आई है।हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि दाऊद उनके देश में नहीं रह रहा।पाक का कहना है कि अगर भारत के पास सबूत हैं तो हमें दिखाए।अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने दाऊद की ताजा तस्वीर जारी की है।1993 में मुंबई हमले के बाद हिंदुस्तान से फरार होते वक्त दाऊद का चेहरा पतला था।चेहरे पर पतली लंबी मूंछे थीं, लेकिन अब दाऊद का चेहरा भरा हुआ है और मूंछें गायब हैं, वो क्लीन शेव्ड हो गया है।नई तस्वीर में दाऊद की उम्र भी साफ झलक रही है।उसकी आंखों के नीचे गहरे काले निशान आ गए हैं। दाऊद के एक पासपोर्ट में भी उसकी क्लीन शेव्ड तस्वीर ही लगी है।ये पासपोर्ट साल 1996 का है। यानी हिंदुस्तान से फरार होने के फौरन बाद ही दाऊद ने अपनी मूंछें हटा दी थीं।मुंबई में धमाकों के गुनहगार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर पाक का झूठ अब बेनकाब हो गया है। खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के तीन पासपोर्ट, कराची में रह रही उसकी पत्नी का टेलीफोन बिल और उसके परिवार द्वारा पाक से दुबई के बीच हवाई यात्रा जैसे कई दस्तावेज हैं। इनमें न केवल दाऊद के घर का पता दर्ज है बल्कि उसका मोबाइल नंबर भी है।खुफिया एजेंसियों को दाऊद की पत्नी मेहजबीन शेख का अप्रैल 2015 का टेलीफोन बिल मिला है। इसमें कराची के पास स्थित क्लिफ्टन कॉलोनी का पता है। दाऊद पत्नी महजबीन शेख, बेटे मोइन नवाज, बेटियों माहरुख, महरीन और माजिया के साथ रहता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पाक से वार्ता में ये सबूत पेश कर दाऊद को सौंपने का दबाव बनाने की तैयारी में हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय