शिश्य के विजय से गुरु हो गये खुश

February 11, 2015 | 12:22 PM | 14 Views
anna_kajriwal_congrats_niharonline

राजनीति के कुरुक्षेत्र में विजय प्राप्ती कर गुरु की आशीर्वाद प्राप्त किये केजरीवाल। गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे को नरेंद्र मोदी की हार करार दिया और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में उनके मुख्य सहयोगी रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनावी जीत पर बधाई दी। अन्ना ने आप को दिल्ली में मिली जीत पर मीडियाकर्मियों से कहा, यह अपेक्षित था। परिणाम नरेंद्र मोदी की हार है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले नौ महीने में क्या किया है?" समाजसेवी ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार से निपटने के वादे किए, जबकि जनता विरोधी और किसान विरोधी निर्णय लिए। उन्होंने कहा,भाजपा ने लोगों से वादा किया था कि उनके लिए भ्रष्टाचार शीर्ष प्राथमिकता होगी, लेकिन केंद्र में इसकी सरकार बनने के नौ महीने बाद आज कोई इस मुद्दे पर बात नहीं करता। अन्ना ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं दिल्ली में जीत पर केजरीवाल को बधाई देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि वह पहले कार्यकाल में की गई गलतियों को ना दोहराएं और न ही आंदोलन को भूलें। मालूम हो कि वर्ष 2011 में अन्ना के आंदोलन से आम आदमी के बीच लाइमलाइट बने अरविंद केजरीवाल को अन्ना ने नसीहत दी कि जिस तरह जनता ने उनमें भरोसा दिखाया है, वह उसी भरोसे पर कायम रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करें और आगह किया कि नहीं तो उनका हाल भी बीजेपी की तरह हो सकता है। अन्ना ने कहा कि आज बीजेपी हारी है क्योंकि उसने जनता से किये अपने वादे पूरे नहीं किये थे ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय