हार गई पार्टी तो असर पडी शादी पर

February 11, 2015 | 11:38 AM | 18 Views
amitshah_shah_son_marriage_niharonline

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की शादी का रंग फीका कर दिया। अमित शाह के बेटे जय शाह और उनके कॉलेज की दोस्त रिषिता पटेल मंगलवार को सादे समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। हालांकि जय और रिषिता को ये दिन सालेगा क्योंकि अहमदाबाद एक क्लब में भारी तामझाम के साथ शादी और भाजपा की जीत का जश्न एक साथ होने वाला था, लेकिन दिल्ली चुनाव के परिणामों का सीधा असर इस शादी पर पड़ता दिखा। जय की घोड़ी पर सवार होने की रस्म कैंसल कर दी गई तो बैंड बाजे वालों को भी वापस भेज दिया गया। शादी में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, अरुण जेटली,मनोज सिन्हा,राजीव प्रताप रूडी, जे.पी. नड्डा,धर्मेन्द्र प्रधान, संरक्षण मनोहर पारिकर, भाजपा नेता वी. सतीष, अनंत कुमार, रघुवरदास, दिनेश शर्मा, जाने माने उद्योग पति मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अम्बानी, गौतम अदाणी, करशन पटेल, राज्यसभा सांसद तथा रिलायंस समूह के ग्रुप अध्यक्ष परिमल नथवाणी, विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल और योग गुरू बाबा रामदेव आदि जानी मानी हस्तियां विवाह समारोह में शामिल तो हुईं किन्तु चेहरे उतरे हुए थे। हार की खबर मिलने के बाद अमित शाह और बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेताओं ने शादी के वेन्यू (अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब) में मंडप के पास ही वीआइपी रूम में की गई इस मीटिंग में राजनाथ सिंह, आनंदीबेन पटेल, पीयूष गोयल और राजीव प्रताप रूड़ी सहित कई नेता थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय ली जाए। एयरपोर्ट से लेकर विवाह स्थल तक पुख्ता पुलिस बंदोबस्त किए गए। मेहमानों के लाने ले-जाने के लिए बैटरी ऑपरेटेड कार की व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं, पूजा कराने के लिए दक्षिण भारत से 22 ब्राह्मणों को बुलाया गया। 12 फरवरी को अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में रिसेप्शन का आयोजन होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय