राजधानी में हो रही घटनाएँ थमने का नाम नहीं ?

September 14, 2015 | 05:33 PM | 2 Views
gang_raped_in_Delhi_aman_vihar_.jpg

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगरेप की घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है और यहां  महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली से गैंगरेप की खबर आई, यहां के अमन विहार में मार्निंग वॉक पर गई 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को वहीं पास में रहने वाले दो युवकों ने अपहरण किया और फिर बंधक बना लिया। दोनों ने दिन भर में उसको कई बार रेप किया।आरोपियों का नाम मोहम्मद और नौशाद है,  दोनों ने पीड़ित काे अपने घर ले गए और गैंगरेप किया। पड़ोसियों को जब इस बात का संदे‍ह हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी ली और पीड़ित को वहां से छुड़ाया. पड़ोसियों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई की और उनके आधे बाल मुंडवा कर इलाके में घुमाया, उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय