देशभर में डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। इस वजह से अभी तक कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है। डेंगू का नाश करने का मंत्र अपने आस-पास ही है सिर्फ उसे खोजने में कामयाबी हासिल करना है। राजधानी दिल्ली वासियों ने डेंगू बिमार की चपेट में है, इनता हीं नहीं देशभर में इस महामारी के प्रकोप से कई लोगों की मौत हो रही है। इसका सामना करने में झुटे सरकार व डॉक्टर्स थक चुके है पर इसका इलाज का कोई अंत नहीं मिल रही है।
इस तरह की संकट समय में योगगुरु बाबा रामदेव ने डेंगू से बचाव के लिए एक ऐसा उपय का ज्ञान दिया कि डेंगू का इलाज जरूर होगा, आप लोग परेशान होने की जरूरत नहीं है। सामान्य सतर्कता के साथ अपने घर के आसपास रही औषधी पौधों तथा जड़ी बूटियों का उपयोग करने से इसका उपचार कर सकते है। गिलोय के पत्ते, लताओं का रस, एलोवीरा का रस, पपीते के पत्ते का रस और अनार के उपयोग से डेंगू का उपचार किया जा सकता है। आयुर्वेदिक औषधियों की पुष्ठि के लिए कोई एजेंसी नहीं है। प्राचीन काल में लिखी गयी पद्धति पर विश्वास रखकर आगे बढ़ते हुए इस प्रकार करने से डेंगू का अंत कर सकते है।