आखिर कैसे ली राधे मां की वेश धारण?

September 29, 2015 | 01:00 PM | 1 Views
Radhe_maa_sad_image_niharonline.jpeg

पुलिस का समन मिलने के बाद धर्मगुरु राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर खुदकुशी करना चाहती है। जानकार सूत्रों के अनुसार राधे मां ने इस बात का खुलासा किया है। राधे मां ने अपनी जीवन के बारे में कई बाते मीडिया के सामने प्रस्तुत की है।

मीडिया को राधे मां की जीवन कथा सुनाई है वो इस तरह है कि 17 साल की उम्र में राधे मां की शादी हुई है, दो बेटे होने के बाद पति उसे छोड़कर विदेश चले गए। बच्चों को और ससुराल वालों की देखभाल के लिए सिलाई का काम शुरू किया।

सुखविंदर कौर से राधे मां बनने की बजह यह है कि बचपन से मुझे संगीत से लगाव रहा और मैं इसमें डूब जाती थी। इसे देखकर मेरे ससुराल वालों को लगा कि मेरे अंदर कोई शक्ति है और मुझे मेरे गुरु के पास ले गए जिन्हें मुझमें दिव्यशक्ति दिखाई थी। जब गुरुदेव ने मुझे राधे मां का नाम दिया।

राधे मां ने बताई कि मैंने भगवान होने का कभी दावा नहीं किया लेकिन लोग मुझ में भगवान देखते हैं। किसी को अपने पास आने के लिए नहीं कहा, किसी को कुछ देने के लिए बाध्य नहीं किया। मीडिया में मेरे खिलाफ बहुत कुछ अफवा फैली है। मुझे 400 करोड़ की मालकीन कहते है लोग। अगर किसी ने इस बात का साबित कर सके तो सिर्फ 10 करोड़ मुझे देकर बाकी वे ले जाएं। क्यूँ मुझ पर आरोप लगाये जा रहा है।

राधे मां की इस बाते सच या झूट इसे छोड़कर आपने को इस बात को सोंचना ही पड़ेगा कि जब वे कहती थी भगवान से मैं डैरेक्ट बात करती हूँ। भगवान ही इनसाफ देगा। मुझ पर आरोप लगाने वालों को भगवान खुद देख लेगा। इस तरह की बाते करने वाली राधे मां अब समन मिलने पर खुदखुशी करने में आंतर्य क्या होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय