रेलवे की नई पहल,यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट

September 29, 2015 | 12:47 PM | 1 Views
confirm_ticket_in_train_niharonline

रेलवे अपने यात्रियों को एक सुविधा देने जा रहा है जिसके तहत यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। उत्तर रेलवे आज से रेल में यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने की योजना पर अमल शुरू कर रहा है। इस योजना के पहले चरण में सुपर फास्ट ट्रेन लखनऊ मेल, गरीब रथ, अर्चना सुपरफास्ट के अलावा कुछ अन्य ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। अब इन ट्रेनों में टीटीई के पास एक हैंड हेल्डिंग मशीन होगी।

यह मशीन पैसेंजर रिजर्वेंशन सिस्टम सर्वर से कनेक्ट होगी।अगर आप समय की कमी के चलते या किसी वजह से टिकट नहीं ले पाए हैं तो आप टिकट के लिए सीधे टीटीई से संपर्क टिकट ले सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को सामान्य किराए से दस रुपये अधिक देना होगा।

इस सुविधा के जरिए टिकट लेने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढते ही टीटीई को बताया होगा कि उन्होंने टिकट नहीं लिया है।ट्रेन में टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था नई नहीं है। पहले गार्ड द्वारा सर्फिकेट मिलने के बाद ट्रेन में टीटीई से टिकट लिया जा सकता था लेकिन नए सिसट्म में टीटीई के जो मशीन दी गई है वह सीधे सर्वर से जुड़ी होगी जिसका लोगों को फायदा मिलेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय