इसे सुनकर आपका हैरान होना निश्चित है क्योंकि 11 साल की बच्ची समाधी ले रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार आगरा-पिनाहट थाना के अमरसिंह पुरा निवासी हरी सिंह जो पूर्व अध्यापक है उनके दो बेटे सात बेटी हैं। उनकी पाँचवे नम्बर की बेटी नीरूदेवी आठ साल पूर्व जब वह तीन बर्ष की थी तब गांव में पानी नहीं बरसने की वजह से वह अचानक खेत जाकर तप करने बैठ गई थी।
ग्रामीणों व परिजनों ने उसे तप करने से मना किया लेकिन वो नहीं मानी । ग्रामीणों से भागवत व भण्डारा कराने को कहा तो ग्रामीणों ने किया और भारी तेज बारिश हुई। तब से बालिका ने मौन धारण कर रखा है।
एक सप्ताह पहले बच्ची ने ग्रामीण व परिजनों को कागज पर लिखकर दिया कि वह नवदुर्गा से पहले दूध गंगाजल से से नहाकर समाधी लेना चाहती है। इस बात को लेकर आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। और लोगों ने दूध व गंगाजल चढ़ाना शुरू कर दिया। जिसे देखते हुए आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया महिलाएं भजन कीर्तन करने लगी।