11 साल की बच्ची ले रही समाधी

September 28, 2015 | 05:59 PM | 1 Views
child_samadhi_niharonline

इसे सुनकर आपका हैरान होना निश्चित है क्योंकि 11 साल की बच्ची समाधी ले रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार आगरा-पिनाहट थाना के अमरसिंह पुरा निवासी हरी सिंह जो पूर्व अध्यापक है उनके दो बेटे सात बेटी हैं। उनकी पाँचवे नम्बर की बेटी नीरूदेवी आठ साल पूर्व जब वह तीन बर्ष की थी तब गांव में पानी नहीं बरसने की वजह से वह अचानक खेत जाकर तप करने बैठ गई थी।

ग्रामीणों व परिजनों ने उसे तप करने से मना किया लेकिन वो नहीं मानी । ग्रामीणों से भागवत व भण्डारा कराने को कहा तो ग्रामीणों ने किया और भारी तेज बारिश हुई। तब से बालिका ने मौन धारण कर रखा है।

एक सप्ताह पहले बच्ची ने ग्रामीण व परिजनों को कागज पर लिखकर दिया कि वह नवदुर्गा से पहले दूध गंगाजल से से नहाकर समाधी लेना चाहती है। इस बात को लेकर आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। और लोगों ने दूध व गंगाजल चढ़ाना शुरू कर दिया। जिसे देखते हुए आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया महिलाएं भजन कीर्तन करने लगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय