सक्सेस : दर्द घुटने की तो आपरेशन पेट की

January 30, 2015 | 04:20 PM | 27 Views

डॉक्टर को भगवान के दूसरे रूप माना जाता है, क्योंकि प्रान दान करने वाले डॉक्टर्स को बहुत इज्जत करते है सब लोग, लेकिन कुछ ऐसे भी डॉक्टर्स है, जिनकी वजाह से इस नाम को कलंक लग जाते, क्योंकि... पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, एक महिला मरीज के घुटने की जगह पेट का ऑपरेशन कर दिया गया। चिकित्सकीय लापरवाही की यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज ईएसआई अस्पताल में हुई। उपभोक्ता अदालत ने मामले में दो डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल प्रबंधन को पीड़िता को मुआवजे के रूप में 17 लाख 20 हजार रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया है। चिकित्सकीय लापरवाही की शिकार महिला श्यामली मंडल (51) बाटानगर की रहने वाली हैं। श्यामली ने बताया कि 2011 में वह अपने घर में गिर गई थी, जिससे उनके घुटने में फ्रैक्चर हो गया था। बजबज ईएसआई अस्पताल में उनके घुटने का ऑपरेशन कर वहां तार फिट किया गया था। डॉक्टरों ने एक साल बाद अस्पताल आकर तार को निकलवाने के लिए कहा था। एक साल बाद श्यामली तार निकलवाने अस्पताल में भर्ती हुई तो डॉक्टरों ने गलती से घुटने की जगह उनके पेट का आपरेशन कर गॉल ब्लैडर निकाल दिया। उनके परिवार की तरफ से अलीपुर उपभोक्ता अदालत में मामला दर्ज किया गया। इसी मामले में अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय