खतरा : देश में इन्फेक्शन अटैक हो सकता?

January 30, 2015 | 02:12 PM | 23 Views

हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान जैसे देश के छह राज्यों में सरकार द्वारा संचालित एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के तहत यह बात सामने आयी है कि देश में कंडोम की कमी है जिसकी वजह से देश में एचआईवी इन्फेक्शन फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है। राज्यों में कंडोम ही नहीं एचआईवी टेस्टिंग किट्स और ऐंटि-रेट्रोवायरल दवाओं की भी कमी हो गई है, जिसके कारण देश पर बड़ा एचआईवी इन्फेक्शन अटैक हो सकता है।यह 6 राज्यों में प्रशासन की ओर से कंडोम और ऐंटि-रेट्रोवायरल दवाओं को खरीदने की देरी हो रही है, इसलिए पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम के तहत कंडोम का वितरण करने वाले समूहों ने राज्य सरकार को लिखित निवेदन किया है कि वो इस मामले में लापरवाही ना बरतें।पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम ने इस मामले को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने भी रखा है, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने रिपोर्टरों से बात की और कहा कि यह बात हमारे संज्ञान में आयी और इस समस्या का समाधान जल्दी निकालेंगे और इसी विषय पर शुक्रवार को हम बैठक भी करने वाले हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय