कलियुग कृष्ण को बचाने गये तो करोडों रुपये की जब्त

March 27, 2015 | 03:51 PM | 51 Views
Narayan_Sai_Bride_case_niharonline

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने शुक्रवार को आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने के कथित मामले में सूरत के दो लोगों से 8.10 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की। ईडी के एक अधिकारी ने यहां कहा कि हमने नारायण साई के खिलाफ रिश्वत मामले के संबंध में सूरत के केतन पटेल से आठ करोड़ रुपए और एक महिला रीना वाघेला से 10 लाख रुपए जब्त किए। पटेल रियलिटी सेक्टर का कारोबारी है जबकि रीना रिश्वत मामले में आरोपी हितेंद्र सिंह वाघेला की पत्नी है।इस विषय पर ईडी ने पिछले वर्ष 27 नवंबर को नारायण साई का बयान दर्ज किया था।ईडी की जांच में उसकी पोल खुल गई।नारायण दिसंबर 2013 से ही सूरत जेल में बंद है और आसाराम के खिलाफ दो बहनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। छोटी बहन ने नारायण साईं पर आरोप लगाया था कि उसने सूरत आश्रम में 2002 से 2005 के बीच उससे कई बार दुष्कर्म किया, वहीं आसाराम उनके एक आश्रम द्वारा संचालित स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है। बाप एक नंबरी ... बेटा दस्स नंबरी....

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय