चूमने पर पाबंदी क्यों और लोगों को चिडचिडापन

March 27, 2015 | 03:25 PM | 57 Views
goa_Village_kissing_ban_niharonline

यूं तो हमारे देश में कहीं भी, किसी भी बात पर प्रतिबंध लग सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन इस तरह का प्रतिबंध पहली बार ही सुनने में आ रहा है. यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब सा भी लग सकता है। हाल ही में गोवा के एक गांव में सार्वजनिक स्थान पर चूमने पर पाबंदी लगा दी गई है। चूमने पर प्रतिबंध लगाने के पीछे गांव वालो का तर्क यह है कि इससे निवासियों में चिड़चिड़ापन आ जाता है, यह प्रतिबंध पणजी से थोड़ी ही दूरी पर सागर तट के किनारे बसा मनोरम सल्वाडोर डू मुंडो गांव में लगाई गई है।जानकार सूत्रों के अनुसार सल्वाडोर डू मुंडो की उप-सरपंच रीना फर्नाडीज ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि गांव की पंचायत ने स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर यह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया और यह प्रतिबंध इसी महीने लगाया गया। गांव में इधर अवांछित हरकतें कुछ ज्यादा ही हो रही थीं, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी। गांव में सिर्फ चूमने पर ही पाबंदी नहीं लगाई गई है, बल्कि शराब पीने और तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध की घोषणा के तौर पर गांव में चिपकाए गए पोस्टरों के सोशल मीडिया में आने से यह बात वायरल हो गयी है। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि "किसी तरह का उत्पात न मचाएं, घूमने आए लोग हमारे गांव को स्वच्छ रखें, शराब पीना, धुम्रपान करना, ऊंची आवाज में संगीत बजाना, सार्वजनिक स्थल पर चूमना एवं उत्पात मचाना सख्त प्रतिबंधित है।" अग्रणी सोशल साइट फेसबुक पर छाए इस पोस्टर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली आ रही हैं। कुछ लोगों को इस पाबंदी के खिलाफ प्रश्न उठाये कि चूमने पर पाबंदी क्यों? सरकार प्रेम की अभिव्यक्ति पर लगाम क्यों लगा रही है? हम प्यार करने वाले, दुनिया से न डरने वाले... अरे यार अब तो डरना ही होगा...

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय