निर्दय पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया

September 29, 2015 | 05:51 PM | 1 Views
father_killing_daughter_niharonline.jpg

एक मासूम बच्ची की सिर्फ यहीं गुनाह थी कि उसे भूख लगने पर रोटी मांगी। बात यह है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भतावा गाँव में रहने वाले विजय शराब पीने का आदि था। विजय को दो बेटिया है। रोज शराब पीकर सताने से थक चुकी पत्नी अपनी 3 साल की बड़ी बेटी को छोड़कर 4 माह की छोटी बच्ची को लेकर मायके चली गयी थी। उसके बाद बच्ची को भूख लगने पर पिता से रोटी मांगी तो निर्दयी पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। आरोपी के भाई ने पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर के उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस बात का पता चलने पर बच्ची की माँ रोते हुए कही कि मैं मेरी बेटी को साथ लेकर गई तो आज इस तरह मेरी बेटी मौत के मुह में नहीं जाती थी। गाँव वालों ने उसे हिम्मत देकर शांत करने की कोशिश किये पर माँ रोते रही।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय