‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार का निर्माण नहीं‘

September 29, 2015 | 05:26 PM | 1 Views
international_border_in_jammu_and_kashmi_niharonline

पाकिस्तान के आरोप के बाद भारत की ओर से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार का निर्माण भारत नहीं कर रहा है जैसा कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया है। भारत ने इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए इसे महज पाकिस्तान की कहानी बताया।बीएसएफ़ के आईजी ने कहा है कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने की कोई योजना नहीं है।

हाल ही में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चिट्ठी लिखकर भारत की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद हीं भारत ने इस मामले पर दीवार नहीं बनाने की बात कही। संयुक्त राष्ट्र में पाक राजदूत मलीहा लोधी ने चिट्ठी में लिखा था कि भारत, जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने की योजना बना रहा है।

9 सितंबर को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रूसी राजदूत विताली को लिखे पत्र में लोधी ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच की 197 किलोमीटर लंबी कार्य सीमा पर 10 मीटर ऊंचा और 135 फुट चैड़ा पुश्ता (दीवार) बनाने की भारत की योजना पर ‘गहरी चिंता’ जताई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय