इस पर अंग्रेजी के साथ हिन्दी न्यूज की तैयारी

September 29, 2015 | 04:39 PM | 1 Views
Hike_Messenger_now_in_hindi_niharonline.jpg

हाइक के संस्थापक कविन भारती मित्तल ने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म, हाइक मैसेंजर ने अंग्रेजी न्यूज स्टोरी पर 100 मिलियन हिट देखते हुए अपने एप में हिंदी न्यूज फीड लांच किया है।

मित्तल के कहा कि एक बटन को टैप करने से यूजर्स हिंदी व अंग्रेजी के बीच स्विच कर सकते हैं। हमें लगता है कि यह कदम भारत को ऑनलाइन लाने की यात्रा में अच्छी पहल है।

इंग्लिश न्यूज फीड पर 1.5 मिलियन यूजर्स के साथ हाइक का कहना है कि जल्द ही यह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में न्यूज फीड्स लांच करेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय