लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

August 24, 2015 | 02:22 PM | 4 Views
Fighter_Jet_crash_niharonline

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लड़ाकू विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विमान ने श्रीनगर एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि वायुसेना का मिग-21 बिसन विमान करीब 11 बजे बडगाम जिले के सौबुग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा और उसे सेना के एक हेलिकॉप्टर से घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।ये घटना क्यों इस बात का पता नहीं चला पाया है। लेकिन राहत की बात ये है कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय