बंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त,MLA समेत 6 की मौत

August 24, 2015 | 11:55 AM | 4 Views
train_accident_in_andhra_pradesh_niharonline

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में बंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादेस में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कर्नाटक के विधायक वेंकटेश नायक भी शामिल हैं। यह हादसा तड़के दो बजकर 10 मिनट पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक लॉरी से टकराने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।हादसे में करीब 25 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा अनंतपुर जिले के तेनुकोंडा इलाके में हुआ। ट्रेन और लॉरी के बीच हुई भीषण टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनियंत्रित होकर रेल के कई डिब्बे पटरी से ही उतर गए। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। अंधेरा होने की वजह से बचाव और राहत कार्य देर से शुरू हो सका।फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है। ट्रेन के दो डिब्बे एस-1 और एस-2 क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले कांग्रेसी नेता वेंकटेश नायक कर्नाटक की शिवदुर्ग विधानसभा से विधायक थे।बताया जा रहा है कि करीब 15 टन ग्रेनाइट से भरा एक ट्रक रेलवे फाटक को तोड़ते हुए नांदेड़ एक्सप्रेस की एच-1 बोगी से टकराया, जिससे बोगी पटरी से उतर गई।पुलिस के मुताबिक, ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।हादसे के बाद से रेल रूट बुरी तरह प्रभावित है।कई ट्रेनें दोनों ओर रुकी हुई हैं, हालांकि रेलवे के कर्मचारी रूट को खाली करवाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 200 मीटर की लंबाई तक रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ है।रेलवे ने बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन डेस्क शुरू किया है और हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर 080 22354108, 09731666751, 08022156553 हैं।इसके अलावा पेनुकोंडा स्टेशन पर स्थापित की गई हेल्प लाइन डेस्ट का नंबर 0855220244 है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय