छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई है। इस मुठभेड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान शहीद हो गये हैं और एक अन्य जवान घायल हो गये हैं। बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीमापुर गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन के जवान सुनील राम शहीद हो गये तथा एक अन्य जवान धमेंर्द्र सिंह भदौरिया घायल हो गये।एलेसेला ने बताया कि पुलिस को बासागुडा थाना क्षेत्र में आज नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी।जानकारी के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।दल जब तीमापुर गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी।इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी।कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।बाद में जवानों ने दोनों घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरु की।हालांकि इस दौरान सुनील कुमार मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल धर्मेंद्र सिंह को हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है। वहीं हमलावर नक्सलियों की खोज के लिए अतिरिक्त पुलिस दल को जंगल में रवाना किया गया है।