सोने की कीमत सोमवार को चार फीसदी नीचे आ गई।24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 25 हजार रुपए के नीचे चली गई।मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले पांच साल में सोने के भाव में यह सबसे बड़ी गिरावट है।इससे पहले मार्च 2010 में सोने की कीमत में ऐसी गिरावट हुई थी।सोमवार को कॉमैक्स पर सोना करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1080 डॉलर प्रति औंस के स्तर आ गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दिया और एमसीएक्स पर सोने की कीमतें फिसलकर 24,904 रुपए तक आ गई हैं, जो कि अगस्त 2011 के बाद निचला स्तर है।अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना और डॉलर में जोरदार तेजी के चलते सोने की कीमतें और घटेंगी।कॉमैक्स पर सोना 12 डॉलर की गिरावट के साथ 1132 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल सोने की कीमतें अगले तीन महीने में 24,000 रुपए तक आ सकती हैं।इनवेस्टर्स को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर मजबूत होगा, इसलिए गोल्ड के शेयर बेचे जा रहे हैं।एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दर में बढ़ोत्तरी करेगा।भारत में सोने के बजाय शेयर से ज्यादा कमाई की उम्मीद।भारत में सोने की खरीद पैसा सुरक्षित करने के मकसद से होती है।अगले तीन महीने में सोने की कीमत में और गिरावट हो सकती है।