ये मौसम भी गया... वो मौसम भी गया... यह कोई फिल्म की गाना नहीं. देशभर हर एक जनता के दिल की बात है। जून या जुलाई से प्रारंभ होने वाली बारीश की मौसम अब सितंबर में भी कई हुई तो कई नही हो रही है। लेकिन मौसम विभाग पूर्व लगाये गये अनुमान यह है कि गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में शुक्रवार से भारी वर्षा होने वाली है। भारी वर्षा की संभावना से मौसम विभाग ने यहां के जनता को सतर्क होने की सूचना दी है।
मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी से उत्तर-दक्षिण ओडिशा में दाखिल (फाइलिंग) हुआ था, अब ये डिप्रेशन मध्य भारत में नागपूर के पास पहुंचकर और ताकतवर हो गया, जिसकी वजह से गुजरात, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने का अनुमान से रेड अलर्ट जारी कर दिया है।