इसके लिये जांच रिपोर्ट मांगी अदालत

February 06, 2015 | 11:16 AM | 25 Views

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी के चुनावी कार्यालय पर हमले के मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जांच रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है। यद्यपि मामले में अदालत की ओर से अभी जांच रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।कृष्णा नगर विधान सभा क्षेत्र में किरण बेदी के चुनावी कार्यालय पर अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हमला हुआ था, इसके दौरान तीन भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए थे।ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं की ओर से दिए गए आवेदन पर कड़कड़डूमा अदालत के न्यायाधीश सुनील बेनीवाल ने एसीपी से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार के दिन अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान किरण बेदी के चुनावी कार्यालय पर अचानक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था, इसकी शिकायत जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी, इस पर अदालत घटना से जुड़ी जानकारी एवं सर्विलांस संबंधी सुबूत जुटाने के निर्देश देकर जांच रिपोर्ट मांगी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय