वैलेन्टाईन्स डे Vs वयलेन्स डे

February 05, 2015 | 11:53 AM | 24 Views

वेलेन्‍टाइन्‍स डे प्यार करने वालों के लिये यह बडी त्यौहार है, लेकिन इस चक्कर में यह प्रेम पक्षियों के शादी भी होने वाली है, यह सब को मालूम है... तो आज के वैज्ञानिक युग के प्रेमियों ने एक ऐसा इंतजाम कर लिये है कि वह बाहर जाने की जरूरत नहीं और शादी के चक्कर में गिरने का नहीं सिर्फ अपने मोबाईल या कंप्यूटर आन करे और फेस बुक पर दिन भार प्यार के इजहार करते रहते है, इसका मत‍लब यह नहीं है कि आप घर में बैठकर अपने प्‍यार का इजहार करके सुरक्षित रहेंगे।हिंदू महासभा ने हाल ही में घोषणा की है कि वैलेन्‍टाइन्‍स डे के दिन सार्वजनिक रूप से प्रेम का इजहार करने वालों की वे शादी करवा देंगे। महासभा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए महासभा ने दिल्ली में आठ टीमें गठित की हैं। इसके अलावा अन्य शहरों में भी टीमें बनाई गई हैं। महासभा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नजर रखेंगे और इसमें लव यू पोस्‍ट करने वालों को पकड़कर उनकी शादी करवाएंगे।वैलेन्‍टाइन्‍स डे के पूरे हफ्ते के दौरान प्रेम का प्रदर्शन करना भारतीय परंपराओं के अनुरुप नहीं है। फेसबुक और ट्विटर पर प्रेम का प्रदर्शन करने वालों को पकड़ा जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय