आदिवासी हॉस्टल में सीएम पहुंचने से ...

September 21, 2015 | 01:26 PM | 1 Views
Jharkhand_CM_Raghubar-Das-Tribul_hostel_niharonline

हर व्यक्ति की आथमा अमर होती है । लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं। उनकी आत्मा अमर और दिव्य होती है।यह पढ़ने के बाद आप हैरान नहीं होना चाहिए। क्योंकि झारंखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार के दिन किसी से कुछ कहें बिना कुछ सुरक्षा का इंतजाम करे बिना एक आधइवासी हॉस्टल पहुंचकर वहां के छात्रों को चौंका दिया।

इतना ही छात्रों से मिलकर उन लोगों की परेशानियां सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर ध्यान देकर आप लोगों के परेशानियों को दूर करेंगे। और राजधानी की सड़कों पर भी लगभग तीन घंटे घूमे और आम आदमी की तरह परिस्थितियों की समीक्षा किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय