कहीं पर भी रोड निर्मान का कार्य चल रही तो, खबरदार वहाँ पर बैठना या उस रास्ते से गुज़र ना नहीं, क्योंकि वहां के कर्मचारी कार्य में व्यस्त होकर कुछ भी कर सकता है।
असल में बात यह है कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले की एक गाँव में रहने वाला 45 वर्षीय लटोरी बर्मन शुक्रवार के दिन सायंकाल में कुंआ गाँव की मेला देखने गया था और वापस लौटते समय नशे में डूब गये बर्मन ने निर्माणाधीन सड़क पर गिर गया।
इसके बाद सड़क निर्माण में लगे डंपर ने रात में उस पर मुरम डाल दी और रोड रोलर ने मुरम को समतल कर बर्मन को कथित तौर पर दफन कर दिया।
पुलिस अधिकारी सूत्रों के अनुसार शनिवार को कथित तौर पर मुरम डालकर पाट दिए जाने से उसकी मौत हो गई।दूसरे दिन सुबह जब बर्मन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी खोज की तब देखा घर के सामने निर्माणाधीन सड़क पर मलबे में बहुत खून और युवक की चप्पले पड़ी हुई थीं। जब गौर से पास जाकर देखा तो उसका शव सड़क के मलबे की नीचे दबा हुआ था। पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी के डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।